बड़हरिया: उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने ड्रोन कैमरा से शराब की जांच

0
sharab

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र बालापुर-तीनभीड़िया चंवर में शुक्रवार को उत्पाद विभाग, सीवान के पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने ड्रोन कैमरे से शराब निर्माण के संभावित ठिकानों की जांच की.उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में आयी टीम आकाश में ड्रोन कैमरा उड़ाकर बालापुर-तीनभीड़िया चंवर में शराब निर्माण के संभावित ठिकानों की जांच की.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि इस चंवर में एक जगह शराब निर्माण व दूसरी जगह शराबियों का अड्डा होने का संकेत मिला. उन्होंने बताया कि सीवान पहुंचकर ड्रोन कैमरे से मिली तस्वीरों को खंगाला जायेगा और फिर ध्वस्तीकरण का कार्य होगा. बताया जाता है कि यह ड्रोन कैमरा आकाश से एक किलोमीटर नीचे तक की साफ-साफ तस्वीर ले सकता है. इससे दो किलोमीटर परिधि के क्षेत्र की जांच हो सकती है. लोगों ने बताया कि उत्पाद विभाग को बालापुर-तीनभीड़िया चंवर में शराब का धंधा होने की सूचना मिली थी.