बड़हरिया: अपहरण कर मारपीट करने के मामले में चार नामजद व दो अज्ञात पर प्राथमिकी

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया जामो थाना क्षेत्र के भलुई निवासी बाबू जान मियां के पुत्र आशिक अली ने 21 मई को थाना में आवेदन देकर अपने बड़े भाई अमजद अली को अपहरण कर जान से मारने की नीयत से मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले में कोइरीगांवा निवासी रामबाबू कुमार, श्याम प्रसाद, छक्का टोला निवासी दिलीप समेत चार लोगों को नामजद तथा दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। आशिक अली ने आवेदन में कहा है कि 20 मई की शाम करीब सात बजे मेरा भाई अमजद अली बड़हरिया सत्यनारायण मोड़ से बकरा बेचकर घर लौट रहा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

जब वह जामो-बड़हरिया मुख्य सड़क स्थित मननपुरा गांव के समीप पहुंचा तभी तीन बाइक पर सवार छह लोग पहुंचे। उसमें दो व्यक्ति पिस्टल का भय दिखाकर मेरे भाई के जेब से 18000 रुपये छीन लिए। इसका विरोध करने तथा पहचान करने की बात कहने पर वे सभी मेरे भाई को बाइक पर बैठा कर सफी छपरा चंवर में लेजाकर रड से मारपीट कर घायल कर दिया तथा बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। जब मुझे सूचना मिली तो उक्त स्थल पर पहुंच भाई को अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की जांच की जा रही है।