बड़हरिया: पूर्व सांसद ने दुकानदार के स्वजनों से मिल दी सांत्वना

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में 14 जुलाई की शाम बाइक सवार बदमाशों द्वारा दुकानदार शेखर जायसवाल के किराना दुकान पर फायरिंग की गई थी। गोली दुकानदार को न लगकर एक ग्राहक को लगी थी। बदमाशों द्वारा रंगदारी मांगने एवं फायरिंग की घटना के विरोध में दुकानदारों ने शनिवार को अपनी दुकानें बंद कर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था जिसे एसडीपीओ फिरोज आलम ने दुकानदारों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया था। इस मामले की जानकारी होते ही पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने रविवार को पीड़ित दुकानदार व उनके स्वजनों से मिल सांत्वना दिया तथा प्रशासन से बदमाशों की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में बदमाशों का मनोबल बढ़ा है। पूर्व सांसद ने कहा कि आए दिन बदमाशों द्वारा दुकानदारों से रंगदारी की मांग की जा रही है और नहीं देने पर उन पर जानलेवा हमला किया जा रहा है जो गलत है। वहीं इस पर रोक लगाने में स्थानीय पुलिस प्रशासन विफल है। उन्होंने कहा कि एसपी से मिलकर शीघ्र ही बदमाशों की गिरफ्तारी, थानाध्यक्ष का यहां से तबादला, दुकानदारों की सुरक्षा, बड़हरिया में शांति व्यवस्था की मांग करूंगा। इस दौरान पूर्व सांसद ने अन्य दुकानदारों से भी बातचीत की। इस मौके पर पूर्व मुखिया सुनील कुमार चंदेल, वीरेंद्र साह, पूर्व बीडीसी प्रेमप्रकाश सोनी, जयप्रकाश जायसवाल, तारकेश्वर शर्मा आदि उपस्थित थे।