बड़हरिया: विभिन्न मांगों को ले दुकानदारों व जनप्रतिनिधियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रख्ंड के दुकानदारों व जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न मांगों को ले गुरुवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद कर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। उनकी मांगों में बदमाशों की गिरफ्तारी करने, 15 जुलाई को रंगदारी व फायरिंग के विरोध में सड़क जाम व प्रदर्शन कर रहे लोगों के विरुद्ध की गई प्राथमिकी को वापस लेने तथा स्थानीय थानाध्यक्ष का शीघ्र यहां से स्थानांतरण करने की मांग शामिल हैं। इस दौरान सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर थाना चौक पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। धरने में काफी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण शामिल थे। धरनार्थियों का कहना था कि आए दिन बदमाशों द्वारा दुकानदारों से रंगदारी की मांग की जा रही है तथा रंगदारी नहीं देने पर उन्हें परिणाम भुगतने तथा गोली मारने की धमकी दी जाती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस क्रम में 13 जुलाई को बदमाशों ने दुकानदार शेखर जायसवाल से रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी नहीं देने पर 14 जुलाई को उनकी दुकान पर फायरिंग की थी, लेकिन उन्हें न लग कर एक ग्राहक को लग गई। इस आपराधिक घटना के विरुद्ध जनप्रतिनिधि एवं दुकानदारों ने 15 जुलाई को अपनी-अपनी दुकानें बंद कर धरना दिया जहां एसडीपीओ द्वारा सुरक्षा व कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटाया गा था। इसके बाद स्थानीय थानाध्यक्ष पंकज कुमार द्वारा सड़क जाम करने के विरोध में करीब डेढ़ दर्जन दुकानदारों व जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध नामजद तथा 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी करा दी गई। दुकानदारों ने कहा कि दो दिन पूर्व एसडीओ को आवेदन देकर स्थानीय थानाध्यक्ष को यहां से स्थानांतरण करने, सड़क जाम करने के आरोप में दुकानदारों व जनप्रतिनिधियों पर से मुकदमे को वापस लेने तथा रंगदारी मांगने वाले बदमाशाों की गिरफ्तारी की मांग की गई थी।

मांग पूर नहीं होने पर अपनी-अपनी दुकानें बंद कर अनिश्चितकालीन धरना आरंभ किया गया है। सोनू सिराज ने कहा कि जबसे बड़हरिया में थानाध्यक्ष पंकज कुमार आए हैं यहां रंगदारी, चोरी समेत आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। उप चेयरमैन प्रतिनिधि रहीमुद्दीन खान ने कहा कि जब तक यह तीनों मांग पूरा नहीं होगी बड़हरिया की दुकानें अनिश्चितकालीन बंद रहेगी। प्रदर्शनकारियों का समर्थन पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने भी दिया। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद मिठु बाबू, अेमप्रकाश पांडेय, झगरू यादव, दामोदर, सुनील चंद्रवंशी, वीरेंद्र साह, शिवनाथ यादव, आनंद कुमार, लक्की बाबू, शेखर जायसवाल, राजू साह, लियाकत अली, नसीम अख्तर समेत काफी संख्या में दुकानदार एवं जनप्रतिनिधि शामिल थे।