बड़हरिया: रुद्र महायज्ञ की तैयारी को ले बैठक

0
baithak

परवेज अख्तर/सीवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के लौवान गांव स्थित शिवमंदिर परिसर में रविवार को ग्रामीणों की बैठक सामाजिक कार्यकर्ता भारती सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 24 अप्रैल को मंदिर परिसर में रुद्र महायज्ञ सह व विश्वकर्मा मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक में महायज्ञ को अच्छे ढंग से कराने पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ महायज्ञ आरंभ करने एवं दो मई को हवन पूजा के साथ महाया की पूर्णाहुति करने की चर्चा हुई। महायज्ञ के दौरान रामलीला, प्रवचन, हवन पूजा करने तथा आगंतुक लोगों के ठहरने एवं भोजन पर चर्चा की गई। बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

इसमें प्रमोद कुमार सिंह को अध्यक्ष, मिथुन कुमार को उपाध्यक्ष, संतोष शर्मा को सचिव, सत्येंद्र शर्मा को सह सचिव, भारती सिंह को संरक्षक, राजेश शर्मा को कोषाध्यक्ष, हीरा शर्मा व शैलेंद्र पांडेय को सह कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं सदस्य के रूप में आयुष, अमित, मिथलेश, सत्येंद्र शर्मा, विपुल कुमार, मुन्ना कुमार, आलोक कुमार, राकेश कुमार, शिवम कुमार, रोहित कुमार, अजय कुमार, दयानंद सिंह, अभिषेक कुमार, मोहन साह, राकेश गुप्ता, कुंदन सिंह, अवध सिंह, रोहित कुमार, आलोक कुमार सहित अन्य को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई। बैठक को भाजयुमो के चंद्रविजय यादव उर्फ हैप्पी यादव, तारकेश्वर शर्मा, सुनील चन्द्रवंशी ने भी संबोधित किया।