बड़हरिया: उर्स पाक की सफलता को ले बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के बभनबारा शरीफ स्थित हजरत गुलाम मोइनुद्दीन कुतुबुल हिंद के दरगाह में चार व पांच जुलाई को आयोजित उर्स पाक के आयोजन की सफलता को ले रविवार काे कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद मो. सोहैल ने किया है। बैठक में उर्स पाक की सफलता पर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

मो. सोहैल ने बताया कि उस पार्क के बाद पांच जुलाई को नमाज मगरिब कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। इस मौके पर ओमेरुल हक, कमरानुल हक, फिरोज आलम, खुर्रम बाबू, सफीउल हसन, भोलू बाबू, जाकिर साहेब, अली हुसैन, ओजैरुल हक और दीगर लोग शामिल थे।