बड़हरिया: पशु तस्करी का शक होने पर ग्रामीणों ने पिकअप समेत दो को पकड़ा

0

सूचना के दो घंटे बाद पुलिस के नहीं पहुंचने पर किया प्रदर्शन

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के भलुआ नहर के समीप रविवार को ग्रामीणों ने पिकअप पर पशु लादकर ले जा रहे दो लोगों को पिकअप समेत दबोच लिया तथा घटना की सूचना थाना को दी। सूचना के करीब दो घंटे तक उक्त स्थल पर पुलिस के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। बाद में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने चौकीदार को भेज कर मामले को रफा- दफा कराया। बताया जाता है कि दो व्यक्ति एक पिकअप पर 12 मवेशियों को लादकर कहीं ले जा रहे थे। तभी ग्रामीणों की नजर उन पड़ पड़ी। ग्रामीणोंं ने पिकअप का पीछा कर भलुआ नहर के समीप रोक दिया तथा घटना की सूचना थाना को दी। पिकअप पर सवार पशु तस्करों ने अपना नाम यूपी के मेरठ निवासी युसूफ तथा मुन्ना बता रहे थे।

उन दोनों ने बताया कि वे वर्तमान में बड़हरिया के छक्का टोला में रहते हैं। वे पशुओं को बहुआरा निवासी रहमत अली से खरीदकर लौवान ले जा रहे हैं। ग्रामीणों ने पशु विक्रेता रहमत अली से बात कराने या बुलाने को कहा। सूचना के काफी देर बाद पशु विक्रेता नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों को शक हुआ। इसके बाद ग्रामीण सूचना के करीब दो घंटे तक पशु विक्रेता एवं पुलिस के नहीं पहुंचने पर आक्रोशित व्यक्त करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि पशु तस्कर कहीं से चोरी कर पशु को ले जा रहे हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने चौकीदार को भेज तथा लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया। पशु तस्कर पशुओं के साथ अपने गंतव्य स्थल को रवाना हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि पशु तस्कर पशु खरीदकर ले जा रहे थे जिसे ग्रामीणों ने शक होने पर पकड़ लिया था। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को सुलझा दिया गया है।