बड़हरिया: कार्यशाला में प्रधानाध्यापकों को दिया गया पीएफएमएस का प्रशिक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में शनिवार को बीईओ शिवशंकर झा की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से पीएफएमएस का प्रशिक्षण दिया गया। विभागीय निर्देश का हवाला देते हुए बीईओ ने कहा कि प्रधानाध्यापक सीएसजी कल्याण विभाग की प्रदत्त राशि जो विद्यालय के खाते में आज तक जमा है उस खाते का अद्यतन कराते हुए राशि को विभाग के खाते में जमा करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में बहुत पहले ही प्रधानाध्यापकों को गुरु गोष्ठी में प्रस्ताव रखा गया था और निर्देश भी दिए गए थे लेकिन प्रधानाध्यापकों की लापरवाही के कारण आज तक राशि जाम नहीं की गई, जो खेद का विषय है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि वीएसएस की राशि विभागीय निर्देशानुसार के आलोक में 30 नवंबर तक प्रदत राशि का उपयोगिता देना सुनिश्चित करें, नहीं तो आप लोगों पर विभागीय कार्रवाई हो सकती है। डीपीओ एसएस अशोक कुमार पांडेय ने प्रधानाध्यापकों को रजिस्टर पासबुक का अपटूडेट शीघ्र करा लेने का निर्देश दिया। इस मौके पर पूर्व बीआरपी शंभूनाथ यादव, जिला लेखा अकाउंटेंट पंकज कुमार, प्रधानाध्यापक संतोष कुमार यादव, विजय कुमार गुप्ता, प्रदीप मंडल, प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता जयप्रकाश गुप्ता, अमरेंद्र प्रसाद, दिनेश कुमार यादव, भगवान यादव, अकाउंटेंट बैरिस्टर सिंह, डाटा आपरेटर हरिओम, रंगीलाल बैठा आदि उपस्थित थे।