बड़हरिया: बढ़ती चोरी की घटना से ग्रामीण रतजग्गा को विवश

0
  • चोरी की घटना से बड़हरिया के गांवों में दहशत
  • पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों में नाराजगी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में चोरी के घटना के बाद दुकानदार सहित ग्रामीणों में भय का माहौल है। दुकानदार व ग्रामीणों को जानमाल की चिंता सताने लगी है। अपने सामान व मवेशी की सुरक्षा के लिए रतजग्गा करने पर मजबूर हैं। चोरी की घटना से बाजार के दुकानदारों में सबसे अधिक भय है। दुकानदार दुकान को बंद कर घर चले जाते हैं और रात में दुकान की चिंता सताने लगती है। कहीं दुकान में चोरी न हो जाय। पुलिस की कार्यशैली दुकानदारों सहित ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। बतादें कि बड़हरिया मेन बाजार में एक कपड़ा दुकान से गल्ले से पैसे की चोरी करते दुकानदारों ने रंगेहाथ पकड़ लिया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसकी पिटाई करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस के देर से पहुंचने के बाद दुकानदारों ने चोर को छोड़ दिया। इस तरह चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले नहीं करने से चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। पुलिस की विफलता और चोरों की मनोबल बढ़ने की देन है कि थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड स्थित कुशवाहा मार्केट में एक दर्जन दुकानों का ताला काटकर लाखों की चोरी कर ली। इतना ही नहीं मथुरापुर में दो रात में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों के सामान की चोरी कर ली। इतना ही नहीं चोर मवेशियों को भी निशाना बना रहे हैं।