बड़हरिया: एक वर्ष से शिक्षिका को नहीं मिला वेतन, डीएम से गुहार

0

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया शिक्षा विभाग की गलती से एक शिक्षिका को एक वर्ष से वेतन नहीं मिल रहा है। इससे उसके समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। इस मामले में पीड़ित शिक्षिका ने डीएम एवं जिला शिक्षा विभाग को आवेदन देकर छठ पर्व के मद्देनजर वेतन भुगतान की मांग की है। ज्ञात हो कि सदर प्रखंड के ओरमा मुकुंद निवासी अनीता कुमारी राजकीय मध्य विद्यालय बिंदुसार हमीद में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसने बताया कि उसका जन्म तिथि 31 दिसंबर 1977 है, लेकिन रेकर्ड में जिला शिक्षा विभाग द्वारा गलती से उसका जन्मतिथि एक दिसंबर 1962 कर दिया गया है। इसको एचआरएमएस प्रणाली द्वारा सुधार होकर पटना से सिवान स्थापना में 26 अक्टूबर 2023 को ही आ गया है। इसके बावजूद भी विभागीय लापरवाही के कारण उसका वेतन भुगतान नहीं हुआ है। उसने 14 नवंबर को जिलाधिकारी को आवेदन देकर वेतन भुगतान की मांग की है।