बड़हरिया: स्कूल आने के क्रम में बाइक व इ-रिक्शा की टक्कर में शिक्षक घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: समय पर स्कूल पहुंचने के चक्कर में उमवि कन्या कोइरीगांवा के एक शिक्षक सीवान शहर में दुर्घटना का शिकार हो गये. विदित हो कि जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन गांव के अमरनाथ सिंह के पुत्र व उमवि कन्या कोइरीगांवा के शारीरिक शिक्षक रोहित सिंह बुधवार की सुबह अपनी बाइक से अपने स्कूल आ रहे थे. बारिश के कारण थोड़ी विलंब हो गयी थी,वे ससमय स्कूल पहुंचना चाहते थे. वे जैसे सीवान शहर अड्डा नंबर-दो के समीप पहुंचे, एक इ-रिक्शा अचानक आकर उनकी सामने रुक गयी. जिससे उनकी बाइक इ-रिक्शा में टकरा गयी व शिक्षक रोहित सिंह बाइक सहित गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गये.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिन्हें सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. उनके हाथ व पैर में गंभीर चोटें आयी हैं. यह सड़क दुर्घटना सीवान अड्डा नंबर-दो के पास बुधवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई. वहीं कुछ शिक्षकों का कहना है कि वक्त पर स्कूल पहुंच जाने के चक्कर में शिक्षक श्री सिंह दुर्घटना के शिकार हो गये. दरअसल, लेटलतीफी दूर करने के लिए शिक्षकों की हाजिरी को स्कैन कर बीआरसी ग्रुप में भेजने का नियम बना है. इसलिए सभी शिक्षक ससमय स्कूल पहुंच जाना चाहते हैं. बहरहाल, घायल शिक्षक श्री सिंह का इलाज चल रहा है.