बड़हरिया: अनियंत्रित बोलेरो ने बच्चे को कुचला, तोड़ी चहारदीवारी

0

लकड़ी-सीवान मुख्यमार्ग के सबलहाता गांव की घटना,चालक फरार

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी-सीवान मुख्यमार्ग स्थित सबलहाता गांव में एक हाइ स्पीड होने से अनियंत्रित बोलेरो ने एक बच्चे को कुचल दिया, वहीं एक चहारदीवारी को टक्कर मार दी. नतीजजतन 20-22 चहारदीवारी ढह गयी. विदित हो कि शनिवार की दोपहर को तीव्र गति से लकड़ी से सीवान जा रही बोलेरो ने थाना क्षेत्र के सबलहाता गांव में एक बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं एक चहारदीवारी तोड़ने के बाद पलट गयी. ग्रामीणों के अनुसार बोलेरो की चपेट की चपेट में आने से गोपालगंज थाना क्षेत्र के सिधवलिया थाना क्षेत्र के जयप्रकाश यादव का पांच वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया.जिसे उसके ननिहाल वालों व ग्रामीणों ने इलाज के सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल चल रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया जाता है कि अभिनंदन सबलहाता के शिवजी यादव का नाती है,जो ननिहाल आया हुआ है.वहीं अनियंत्रित बोलेरो ने रंगलाल यादव की 22 फीट चहारदीवारी तोड़ दी.उसके बाद बोलेरो खुद पलट गया. मौके का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया.घटना की सूचना मिलते ही एएसआइ शैलेश कुमार सिंह ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. बताया जाता है कि बच्चे के कुचलने व चहारदीवारी ढहने से ग्रामीण काफी नाराज थे. एएसआइ शैलेश सिंह ने बोलेरो को अपने कब्जे में लेकर थाना पहुंचाया. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बोलरो दीवार में टकरा कर नहीं पलटती तो और लोग भी उसकी चपेट में आ सकते थे.थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि बोलेरो के कागजात के आधार पर फरार चालक की पहचान की जा रही है. पहचान होते ही चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.