बड़हरिया: अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला, घटनास्थल पर मौत

0
  • हादसे में अन्य दो महिलाएं घायल
  • गुस्साए ग्रामीणों ने किया घंटों सड़क जाम
  • एक स्कूटी से तीनों महिलाएं जा रही थी मीरा छापरा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-गोपालगंज मुख्यमार्ग स्थित खानपुर गांव के शिवमंदिर के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी को रौंद दिया. नतीजतन स्कूटी पर पीछे बैठी एक महिला के ट्रक के पिछले चक्के के नीचे आ ने से मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं स्कूटी सवार अन्य दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं.सड़क हादसे में मृत महिला जीबीनगर थाना क्षेत्र के नौतन गांव के अब्दुल मजीद की 24 वर्षीया पुत्री रूही खातून बतायी जाती है. जबकि घायलों में नौतन के नाजिर हुसैन की पुत्री रजिया खातून व राबिया खातून है.विदित हो कि एक स्कूटी से तीनों महिलाएं सवार होकर माधोपुर (मीरा छपरा) किसी काम से जा रही थीं. तभी गोपालगंज की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने खानपुर गांव में शिवमंदिर व खानपुर मोड़ के बीच में उन्हें रौंद दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रुही खातून के चिथड़े उड़ गये व उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इधर घटना की सूचना पाकर एसआइ ज्ञान प्रकाश,एएसआइ मोहनलाल पासवान,पीएसआइ नेहा कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायल महिलाओं को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया. हालात नाजुक देखते हुए सीएचसी बड़हरिया के डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल,सीवान रेफर कर दिया.वहीं महिलाओं को कुचलकर भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने बड़हरिया मदरसा के समीप पकड़ लिया व चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने खानपुर व बड़हरिया मदरसा के समीप तीन जगह टिन, लकड़ी, बांस आदि रखकर सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीण पुलिस व एम्बुलेंस के देर से आने से नाराज थे.गुस्साए ग्रामीण व मृतका के परिजन उचित मुआवज़े की मांग कर रहे थे.