बड़हरिया: दर्जी की हत्या मामले में पत्नी ने कराई चार के विरुद्ध प्राथमिकी

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ में हुई दर्जी हत्या कांड के मामले में मृतक मन्नान मियां की पत्नी हसीना खातून ने थाने में आवेदन देकर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। उसने आरोप लगाया है कि मेरे पति मजदूरी का काम करते थे। मजदूरी मांगने को लेकर आरोपितों द्वारा कैलगढ़ बाजार स्थित बैंक आफ इंडिया के पास घटना के दो दिन पहले उनसे मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी भी दी थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सभी ने मिलकर उनकी हत्या कर राजदरबार के बगीचे में शव को लटका दिया था। ज्ञात हो कि शुक्रवार की सुबह में थाना क्षेत्र के कैलगढ़ बाजार स्थित बैंक के उत्तर राजदरबार के बगीचे में मृतक मन्नान का शव आम के पेड़ से लटकते हुए मिला था। घटना के सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद शव का दाह संस्कार भी कर दिया गया। वहीं पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।