बड़हरिया: पिकअप की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने चालक को पकड़ पुलिस को सौंपा

0
Dead Body

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-बरौली मुख्य पथ स्थित तेतहली पुरानी बाजार के पास सोमवार की रात पिकअप की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान तेतहली निवासी अब्दुल कादिर के पुत्र एसरार अहमद के रूप में हुई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। एसरार अहमद गाड़ी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम एसरार अहमद तेतहली पुरानी बाजार से चाय पीकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे अपने घर के पास पहुंचे तभी तेज गति से आ रही पिकअप ने अनियंत्रित होकर उन्हें पीछे से धक्का मार दिया इससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा पीछा कर चालक को पिकअप समेत पकड़ लिया तथा इसकी सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही सीओ अनिल श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एएसआइ शैलेश सिंह, एएसआइ नासीर आलम, एसआइ मोहन लाल पासवान आदि घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी लेने के बाद चालक को हिरासत में लेने के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। स्वजन एवं ग्रामीणों का कहना था कि चालक चालक नशे में धुत था। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि चालक को गिरफ्तार लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। समाचार प्रेषण तक स्वजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया था।

आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार चालक की पहचान सावना निवासी हरिशंकर गिरि के रूप में हुई है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद एसरार अहमद का शव घर पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी सुबुकतारा खातून समेत अन्य स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक की पत्नी रोते-रोते बेसुध हो जा रही थी। आसपास की महिलाएं उसे किसी तरह संभाल रही थीं। घटना के बाद अन्य स्वजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के लोग स्वजनों काे ढाढ़स बंधा रहे थे। मृतक को दो पुत्र अफान अहमद एवं आलीशान अहमद के अलावा एक ढाई वर्ष की पुत्री माहिरा भी है।