बड़हरिया: जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान

0
badhariya

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया प्रखंड के लकड़ी कलस्टर में गठित श्रीविनायक जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के माध्यम से क्षेत्रीय समन्वयक संतोष कुमार के नेतृत्व में रविवार को मतदाता जागरुकता महारैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान जीविका दीदियों को शपथ दिलाया गया कि हमलोग लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

” महारैली का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र के महापर्व में जनसमुदाय को अपना मतदान करने के प्रति जागरूक करना तथा 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराना था। इस मौके पर सामुदायिक समन्वयक विश्वंभर कुमार गुप्ता, जयप्रकाश सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, विनायक जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष मनीषा देवी, सचिव प्रियंका देवी, कोषाध्यक्ष ममता देवी, सीएफ सुमन कुमारी, एमबीके अमीना खातून, जेआरपी अनिल कुमार आदि जीविका दीदी उपस्थित थीं।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here