बड़हरिया: जयंती पर याद किए गए महान स्वतंत्र सेनानी लाला लाजपत राय

0

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया प्रखंड के जोगापुर पटेल नगर में शनिवार को महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। पुष्प अर्पित करने के बाद मास्क मैन सह समाजसेवी राजेश पटेल एवं नवीन सिंह पटेल ने कहा कि लाला लाजपत राय एक देशभक्त व्यक्ति थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की स्वतंत्रता के लिए समर्पित कर दिया था। लाला लाजपत राय एक लेखक, वकील, राजनीतिज्ञ और स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्हें पंजाब केसरी के नाम से भी जाना जाता हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने दयाल सिंह के साथ मिलकर 12 अप्रैल 1894 को भारत के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना की थी। वे राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक थे। उनका जन्म 28 जनवरी 1865 को धुडिके में एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम मुंशी राधा किशन अग्रवाल था, जो कि उर्दू और फारसी के सरकारी शिक्षक थे और उनकी मां का नाम गुलाब देवी अग्रवाल था, जो की एक धार्मिक महिला थी। उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय के आदर्शों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर उदय कुमार, मोहित कुमार, आकाश कुमार, जयप्रकाश सिंह पटेल, आरुही पटेल आदि उपस्थित थे।