बड़हरिया: डीपीओ ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश में डीपीओ जय कुमार ने सोमवार को प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एमडीएम पंजी, शिक्षक उपस्थिति पंजी, एमडीएम कक्ष, बच्चों के साइंस किट, खेल सामग्री, बच्चों के बने एमडीएम, स्टोर पंजी सहित अन्य पंजी को बारीकी से जांच की। डीपीओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय पट्टीभलुआ का निरीक्षण के क्रम में साइंस किट, वर्ग विधि-व्यवस्था, एमडीएम पंजी के अलावा बच्चों के लिए बना एमडीएम, खेल सामग्री की सराहना की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं प्रधानाध्यापक को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान वे कक्षा सात एवं आठ में जाकर बच्चों से सामान्य ज्ञान के तहत बिहार एवं देश के भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी दी। इस दौरान बच्चे डीपीओ से इस कदर घुल मिल गए कि डीपीओ को समय का पता नहीं चला। इस दौरान डीपीओ ने बच्चों को पढ़ने के तरीके, शिक्षकों को शिक्षण का माहौल बनाने का तरीके की जानकारी दी। इस मौके पर प्रधानाध्यापक संगीता देवी, संतोष पंडित, संगीता कुमारी, निर्झर कुमार, नेयाज अहमद, जयप्रकाश गुप्ता सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।