बड़हरिया: विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक में बच्चों की उपस्थिति पर जोर

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के एनपीएस महम्मदपुर में शनिवार को विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की उपस्थिति पर जोर दिया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजन कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में शत प्रतिशत हो. इसके लिए शिक्षकों के साथ ही, शिक्षा समिति के सभी सदस्यों को सक्रिय होना होगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विकास मद की राशि खर्च करने पर विचार-विमर्श किया. इसके अलावे विद्यालय की चहारदीवारी, परिसर की साफ-सफाई, कक्षा में ब्लैक बोर्ड की मरम्मत व पेंटिंग कराने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता शिक्षा समिति के अध्यक्ष चंद्रमा यादव ने की. मौके पर एचएम राजन कुमार सिंह, शिक्षक मो वाजेह, सचिव बूटन देवी, गणेश साह, किशोर सिंह, सच्चिदानंद सिंह, देव कुमार सिंह, उमा देवी,सोना देवी, मंजू देवी, अंजू देवी सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे.