बड़हरिया: प्रेमी युगल ने थाना परिसर में रचायी शादी, दोनों ने एक साथ जीने की खायी कसमें

0
shadi

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया आखिर प्रेम परवान चढ़ने पर अपना मुकाम हासिल कर ही लेता है. प्रेमी-प्रेमियों के बीच प्यार के चढ़ने के बाद एक दूजे के होकर रह गए.घर वालों के विरोध के बावजूद नीरज व प्रीति थाना परिसर स्थित भगवान शंकर के मंदिर के सामने एक दूजे के हो गए. उन्होंने भगवान शंकर को साक्षी मानकर शादी के बंधन में बंध कर दांपत्य जीवन की शुरूआत की है.विदित हो कि बड़हरिया के कैलगढ़ जोगापुर गांव के युवक व युवती आपस में प्रेम करते थे व घर से फरार होने के चक्कर में थे.हालांकि वे फरार हो ही गए थे.तब तक घर वालों को इसकी भनक लग लगी व पुलिस को खबर किया गया. पुलिस इस मामले में सक्रिय हुई व प्रेमी जुगल को पकड़कर थाने में लाया गया. काफी मान मनौवल के बाद दोनों परिवारों ने रजामंदी दे दी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लेकिन ऊपर के मन से दिए हुए रजामंदी के बाद दोनों की शादी कराई गई. जानकारी के अनुसार जोगापुर गांव के गोरख प्रसाद के पुत्री प्रीति कुमारी व उसी गांव के राजेश कुमार के प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि प्रेमी युगल आपसी रजामंदी से घर छोड़ने पर मजबूर हो गए. घर के लोगों ने विरोध किया व आसपास के लोगों ने पहरा बिठाया.फिर भी प्रेमी युगल नहीं माने और घर से फरार हो गए. जब सूचना घर वालों को मिली तो घर वाले बेचैन हो उठे. इस मामले में उन्होंने पुलिस की सहायता ली गई. दोनों को बरामद किया गया.

थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा अपने सहयोगियों के साथ दोनों को बरामद किया. अब मामला दर्ज करने को ही हुआ कि आपसी रजामंदी से दोनों परिवार शादी करने को राजी हो गए क्योंकि दोनों एक ही बिरादरी से आते थे. एक ही बिरादरी के होने के नाते दोनों परिवार के रजामंदी हुई. दोनों शादी के बंधन में बंध गए.जैसे ही दोनों परिवार शादी को रजामंद हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि मुखिया रामबालक साह सहित कई लोगों की उपस्थिति में बड़हरिया थाना परिसर में भगवान भोलेनाथ के मंदिर के सामने भगवान भोलेनाथ को साक्षी मानकर शादी संपन्न हुआ.दोनों एक दूसरे को माला पहनकर सिंदुरदान किया व एक दूजे के हो गए.