बसंतपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पायलट प्रोजेक्ट के तहत भव्या कार्यक्रम शुरू

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को पायलट प्रोजेक्ट के तहत भव्या कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुमार रवि रंजन ने बताया कि ओपीडी में मरीजों के इलाज की प्रक्रिया पेपरलेस शुरू हो गई है। इसमें मरीज का सारा रिकार्ड कंप्यूटर में सुरक्षित हो जाएगा। मरीज या चिकित्सक जब भी अपने बारे में कौन सी बीमारी थी, किस दवा का उपयोग किए थे जानना चाहेंगे, टोकन नंबर से सारे रिकार्ड कंप्यूटर में आ जाएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इतना नहीं रजिस्ट्रेशन के बाद कंप्यूटर से किस चीज की जांच करनी है, वह स्पष्ट हो जाएगा, पूरी प्रक्रिया के बाद मरीज से जुड़ी जानकारी ओपीडी चिकित्सक के पास आएगी और वे दवा लिख देंगे। पुनः सभी जानकारी दवा वितरण काउंटर के कंप्यूटर में चली जाएगी, इससे मरीज को दवा देकर कर्मी मरीज को यह बता पाएंगे कि कौन सी दवा कैसे लेनी है। मंगलवार को लकड़ीनवीगंज की सबेया खातून का इस विधि से दवा कंप्यूटर से लिखकर वितरण किया गया, हालांकि अभी कुछ कर्मियों को परेशानी हो रही है, नेट की गड़बड़ी भी हो रही है।