बसंतपुर: जदयू की बैठक में भीम चौपाल की सफलता पर विचार विमर्श

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी आश्रम में मंगलवार को जदयू पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष वैद्यनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पांच मार्च को अनुमंडल स्तर पर आयाेजित भीम चौपाल को सफल बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में पार्टी के वरीय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को शाल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह ने कहा कि राजेंद्र बाबू को पटना शहर से काफी लगाव था, इसलिए राष्ट्रपति बनने के पहले और बाद में अपना जीवन यहां गुजारी थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया। साथ ही पांच मार्च को अनुमंडल स्तर पर आयोजित भीम चौपाल में सबको अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई। जदयू के निकेश कुमार तिवारी ने बताया कि पांच मार्च को सुबह 10 से अपराह्न एक बजे तक सिवान मुख्यालय तथा अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक महाराजगंज मुख्यालय में बैठक होगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह एवं जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष सैयद नजमुल होदा ने भी अपना-अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर आशुतोष कुमार, संदेश महतो, मनोज सिंह, राजेश प्रसाद, मुर्तजा अली कैसर, आशुतोष कुमार सिंह, नौशाद अली, शैलेंद्र महतो आदि मौजूद थे।