बसंतपुर: चिकित्सक पर हमले के विरोध में चिकित्सकाें ने काला बिल्ला लगाया जताया विरोध

0

परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 13 अगस्त को जिला पार्षद व उनके समर्थकों द्वारा चिकित्सक डा. अजीत कुमार के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार के विरोध में बसंतपुर, भगवानपुर हाट, हुसैनगंज आदि स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत चिकित्सकों ने गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया तथा प्रशासन से न्याय की मांग की। जानकारी के अनुसार बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुमार रवि रंजन सहित सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने गुरुवार को भी काला बिल्ला लगा विरोध जताया। इस दौरान चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि जिला पार्षद की गिरफ्तारी तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गिरफ्तारी नहीं होने से पर आंदोलन तेज किया जाएगा। हालांकि ओपीडी को छोड़ इमरजेंसी सेवा चालू रहा। वहीं दूसरी ओर भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. परमेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगा विरोध जताया। इस दौरान आउटडोर, इमरजेंसी समेत सभी सेवाएं चालू रही। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यदि प्रशासन आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करती है तो शुक्रवार को इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सभी सेवाएं ठप कर दी जाएगी। वहीं हुसैनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अंशु अंकित के नेतृत्व में सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।