बसंतपुर: विधिक जागरूकता शिविर में सड़क सुरक्षा के नियमों की दी गई जानकारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च मध्य विद्यालय में शनिवार को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के आदेशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिवान के तत्वावधान में प्राधिकृत पैनल अधिवक्ता परशुराम सिंह एवं पीएलवी शैलेश कुमार के नेतृत्व में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न नियमों की जानकारी दी गई तथा इसका उल्लंघन करने पर जुर्माना, दंड प्रक्रिया की जानकारी दी गई तथा इससे होने वाले क्षति से भी अवगत कराया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा नौ तथा 10 के 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। पेंटिंग में अमना खातून को प्रथम, गुड़िया कुमारी को द्वितीय तथा आशीष कुमार को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर प्राचार्य विजय शंकर पांडेय, रवींद्र सिंह, अशोक कुमार शर्मा, गौरव उपाध्याय, जय प्रकाश राम, सअनि योगेंद्र पासवान आदि मौजूद थे।