बसंतपुर: कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

0

बुल्डोजर की मदद से हटाया गया कर्कटनुमा दुकान

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के करही खर्दु में रविवार को कोर्ट के आदेश पर स्थानीय प्रशासन द्वारा भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। इस मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बताया जाता है कि करही खुर्द निवासी परशुराम प्रसाद की पत्नी रामसखी देवी की शिकायत पर अवर न्यायाधीश प्रथम के आदेश के आलोक में रविवार को कमिश्नर जगदीश प्रसाद सिंह की नेतृत्व में खाता संख्या 41 तथा सर्वे संख्या 444 की अतिक्रमित भूमि की मापी की गई। भूमि मापी में पाया गया कि उक्त भूमि पर बनसाेहीं निवासी रवींद्र राय की कबाड़ी दुकान है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

उस भूमि को अतिक्रमित बताकर हटाने का आदेश था। प्रशासन ने बुल्डोजर लगा उक्त कर्कटनुमा कबाड़ी की दुकान तोड़कर उस स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराया। वहीं समाचार प्रेषण तक भूमि की मापी जारी थी। अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि अतिक्रमित भूमि की मापी अभी भी जारी है। मापी के बाद उक्त स्थल को भी अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा। इस मौके पर अंचलाधिकारी के साथ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दलबल के साथ मौजूद थे।