बसंतपुर: हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के दूसरे दिन पूजा को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रख्ंड के कोड़र गांव में एनएच 227ए के समीप बने निवनिर्मित हनुमान मंदिर में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को ले दो दिवसीय अष्टयाम का आयोजन किया था। पूजा को ले काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। महायज्ञ के दौरान आयोजित दो दिवसीय अष्टयाम के समापन के बाद शुक्रवार की शाम पंचांग पूजन एवं भगवान हनुमान की प्रतिमा का जलाधिवास किया गया। तत्पश्चात प्रतिमा को मंडप में प्रवेश कराया गया। आचार्य पंडित हरेराम दुबे, सहयोगी पंडित अभिमन्यु मिश्रा, यशवंत मिश्रा, संदीप दुबे, बृजकिशोर पांडेय, विनीत पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूजा पर यजमान के रूप में परमेश्वर सिंह, विजय कुमार सिंह तथा अनिरुद्ध गिरि मौजूद थे। मुखिया प्रतिनिधि पवन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अष्टयाम की समाप्त हुआ। शनिवार को पूजा, जलाधिवास, मंडप प्रवेश आदि कार्यक्रम किए जाएंगे। रविवार को हनुमत प्रतिमा का नगर परिक्रमा कराया जाएगा। सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा, 56 भोग, यज्ञ की पूर्णाहुति, सार्वजनिक भोज, उसके बाद साधु संतों की विदाई आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।