बसंतपुर: सघन दस्त पखवारा पर ग्रामीणों को पिलाया गया ओआरएस का घोल

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को सघन दस्त पखवारा के अंतर्गत प्रभारी डा. कुमार रविरंजन, स्वास्थ्य प्रबंधक सरफराज अहमद द्वारा लोगों को ओआरएस का घोल पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डा. कुमार रविरंजन ने बताया कि प्रखंड के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों, आशा कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को ओआरएस उपलब्ध कराया जा रहा है तथा बच्चों को डोज के बारे में जानकारियां दी जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि दो माह से कम आयु वाले बच्चे को एक चम्मच ओआरएस का घोल बनाकर प्रत्येक दस्त के बाद पिलाना है। दो माह से दो वर्ष तक के बच्चे को एक चौथाई गिलास पानी में आधा चम्मच ओआरएस मिलाकर देना है। इस तरह जिंक के टैबलेट को मां के दूध में घोलकर आयु अनुसार पिलाना है। मौके पर चंदन कुमार, रेमी फर्नांडिस पंकज कुमार आदि मौजूद थे।