बसंतपुर: पटना एम्स के चिकित्सकों ने चलाया कैंसर जागरूकता अभियान

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड के बसांव पंचायत भवन एवं मोलनापुर में रविवार को पटना एम्स के एचओडी एवं कैंसर विभाग के सर्जन डा. जगजीत पांडेय ने हारेगा कैंसर, जीतेगा बिहार मिशन के तहत कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधि को कैंसर से बचाव के प्रति जागरूक किया। इस दौरान डा. पांडेय ने कहा कि शहर के लोग जागरूक होने के कारण कैंसर बीमारी में फर्स्ट स्टेज, सेकंड स्टेज में पहुंचते हैं, वहीं ग्रामीण इलाकों में जानकारी नहीं होने के कारण लोग थर्ड स्टेज एवं फोर्थ स्टेज में पहुंच जाते हैं। जहां इस बीमारी का इलाज संभव नहीं हो पाता है और वे काल के गाल समा जाते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

इस दौरान उन्होंने कैंसर बीमारी के प्रारंभिक और संभावित लक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नई तकनीक और उपकरण काफी विकसित होने के कारण अब यह लाइलाज बीमारी नहीं रह गया है, सिर्फ सतर्कता और जागरुकता की जरूरत है। इस मौके पर सरपंच अनिल कुमार सिंह, रजनीश सिंह, मुखिया आदित्य आनंद, मुन्ना कुमार, राधामोहन सिंह, संजीव कुमार, अजय कुमार, मुखिया रंजीत कुमार, महंत प्रसाद समेत काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।