बसंतपुर: 1.66 करोड़ की लागत से बनने वाले नाला व सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास

0

परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर विधायक देवेशकांत सिंह ने सोमवार की शाम गोरेयाकोठी में सड़क व नाले का शिलान्यास किया। इससे लोगों में खुशी देखी गई। विधायक ने बताया कि एक करोड़ 66 लाख 74 हजार की लागत से गोरेयाकोठी (नोनिया टोली) से गोरेयाकोठी बाजार तक जाने वाली पथ नई अनुरक्षण नीति एमआर 3054 से 1200 मीटर पीसीसी के साथ 800 मीटर नाला निर्माण कराया जाएगा। शिलान्यास के बाद विधायक ने कहा कि गोरेयाकोठी विधानसभा की जनता के आशीर्वाद और भरोसे से मिली ऊर्जा से यह कार्य संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराना ही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह लोगों ने जाति धर्म से ऊपर उठकर हमें आशीर्वाद दिया है, मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का कार्य कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि गोरेयाकोठी विधानसभा को सारण में नंबर वन का दर्जा दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सिसई में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार है। पूरे विधान क्षेत्र में 14 उप-स्वास्थ्य केंद्र और अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बनने हैं। शिक्षा के क्षेत्र में गोरेयाकोठी के नारायण कर्मयोगी उच्च विद्यालय का प्लस टू में अपग्रेडेशन के साथ अलग से चार कमरों का निर्माण कराया जा रहा है। डुमरा पंचायत के ग्राम सिकटियां में प्लस टू विद्यालय का निर्माण होकर तैयार है, बसौली पंचायत के ग्राम उजैना, बैजू बरहोगा पंचायत अंतर्गत हरायपुर में भी प्लस टू विद्यालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है। मौके पर प्रो. कपिलेशर राय, मंडल अध्यक्ष विनय कुमार गिरि, प्रमोद कुमार तिवारी, देवेंद्र गिरि, राजीव रंजन पांडेय, अखिलेश पांडेय, राजीव कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।