बसंतपुर: अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे पलटा, चालक-खलासी घायल, रेफर

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित धमई नदी के पास एनएच 227 ए पर मंगलवार की रात गेहूं लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस घटना में चालक एवं खलासी दोनों घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां दोनों की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान गोरखपुर के सलेमपुर निवासी चालक वीरेंद्र यादव एवं खलासी दीनानाथ राय के रूप में हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की रात चालक-खलासी ट्रक पर गेहूं लादकर हाजीपुर मंडी ले जा रहे थे। मंगलवार की रात करीब 12 बजे धमई नदी के समीप एनएच 227 पर ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के दक्षिण पलट गया। इसमें चालक व खलासी दोनों घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां दोनों की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जांच की।