बीडीओ के हड़ताल से गली नली योजना की तकनीकी स्वीकृति बाधित

0
BDO

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ इन दिनों हड़ताल पर हैं। इससे विकास के कई कार्य बाधित हैं, लेकिन अंचलाधिकारियों को बीडीओ का प्रभार दिए जाने से प्रमाणपत्र निर्गत करने से संबंधित कार्य पूर्व की तरह संचालित भी हो रहे हैं, जिससे आम लोगों को थोड़ी राहत है। सदर प्रखंड में बुधवार को पड़ताल की गई तो बीडीओ के कक्ष में ताला लटका था। प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों को परीक्षा ड्यूटी में तैनात किए जाने को लेकर कार्यालय में इनकी उपस्थिति नगण्य थी। बातचीत के दौरान कई लोगों ने बताया कि पेंशन संबंधित आवेदनों की स्वीकृति बीडीओ को हड़ताल पर जाने से नहीं मिल पा रही है। यहां के बीडीओ का प्रभार सीओ श्यामाकांत प्रसाद को दिया गया है। परीक्षा ड्यूटी को लेकर वे भी कार्यालय में मौजूद नहीं हैं। बड़हरिया व आंदर प्रखंड से आई रिपोर्ट के अनुसार बीडीओ को हड़ताल पर जाने के कारण सात निश्चय योजना, पेंशन योजना, मुख्यमंत्री परिवहन योजना का कार्य बाधित है। ग्रामीण प्रखंड में आ रहे हैं, लेकिन कार्य नहीं होने से खाली हाथ लौट रहे हैं। ऐसा ही हाल अन्य प्रखंडों में भी है। सात निश्चय योजना के तहत नल-जल में तो नहीं गली-नली में बीडीओ को ही तकनीकी स्वीकृति प्रदान करनी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali