पटना

बिहार में थानेदार के साथ-साथ दारोगा भी हो जाएं सावधान, क्राइम हुआ तो सिपाहियों पर ही होगी कार्रवाई

पटना: बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है. आये दिन अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं. बिहार पुलिस के मुखिया ने भी इसपर सख्ती दिखाई है. शनिवार को मुख्यमंत्री के आदेश के बाद डीजीपी एसके सिंघल और भी ज्यादा सख्त हो गए हैं. उन्होंने आदेश दिया है कि जिस इलाके में अब क्राइम होगी उसके प्रभारी और उनके साथ रहने वाले जवान दोषी होंगे और उनके खिलाफ कडा एक्शन लिया जायेगा.

बिहार में अब तक किसी भी इलाके में क्राइम होने पर सीधे थानेदार के ऊपर कार्रवाई हो रही थी. लेकिन अब सीधे तौर पर ऐसा नहीं होगा क्योंकि डीजीपी ने यह आदेश दिया है कि जिस इलाके में अब क्राइम होगी उसके प्रभारी और सिपाही पर ही कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बिहार में दिल्ली के तर्ज पर बीट पुलिसिंग की व्यवस्था की गई है. स संबंध में डीजीपी एसके सिंघल की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है. इस आदेश को लेकर आईजी मुख्यालय नैयर हसनैन खान ने सभी रेंज के आईजी, डीआईजी, एसएसपी और एसपी (रेल सहित) को एक लेटर 27 नवंबर को ही भेज दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस मुख्यालय ने सिपाहियों और हवलदारों के लिए खास निर्देश दिया है. बड़ी बात यह है कि वैसे सिपाही जिनकी नौकरी अभी 10 साल से कम की है, इन सभी को ऑफिस और स्टैटिक ड्यूटी से हटाने का आदेश दिया गया है. ऐसे सिपाहियों को हथियार के साथ फील्ड ड्यूटी लेने को कहा गया है. साथ ही अपराधियों, जमीन, बालू और शराब माफियाओं के साथ सांठगांठ रखने वाले पुलिस अफसर व जवानों के खिलाफ कंप्लेन मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.

वैसे भी पुलिसवालों के ऊपर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है, जो गलत काम करते हुए पकडे गए हैं, जिनकी बर्खास्तगी की प्रक्रिया अभी पेंडिंग है. बर्खास्तगी की कार्रवाई को पुलिस महानिदेशक ने जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया है

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024