भगवानपुर हाट : 139 परिवार ने जातीय आधारित गणना कराने से किया इन्कार

0
Siwan Online News

✍️परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट सरकार के निर्देश पर किए गए जातीय आधारित गणना का प्रखंड क्षेत्र के 139 परिवार द्वारा इन्कार कर दिया गया गया है। यह जानकारी देते हुए बीडीओ डा. कुंदन ने बताया कि प्रखंड के 20 पंचायतों में 534 प्रगणक एवं 89 प्रेक्षक प्रतिनियुक्त किए गए है। प्रखंड क्षेत्र में करीब 54 हजार परिवार हैं, इसमें 139 परिवार दूसरे चरण में जातीय आधारित सर्वे कराने से इन्कार कर दिए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि इन्कार करने वाले परिवारों में सर्वाधिक लोहार जाति एवं खरिया नोनिया जाति के लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि लोहार जाति के इन्कार करने वाले परिवार के स्वामियों का कहना है कि सरकार उनके जाति का कोड निर्धारित करे, दूसरे जाति के कोड से हमारे जाति को क्यों जोड़ा गया है। श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि सरकार लोहार जाति का अस्तित्व एक साजिश के तहत समाप्त करने का प्रयास कर रही है।