भगवानपुर हाट: हत्याकांड के आरोपित के घर कुर्की

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मतनपुरा गांव में थाने की टीम ने हत्याकांड के आरोपित धर्मेंद्र यादव के घर की कुर्की की। ज्ञात हो कि 30 जनवरी 2021 को जनता बाजार से दुकान बंद कर घर लौटने के दौरान मुंदीपुर निवासी कपड़ा व्यवसायी माे. अलाउद्दीन के पुत्र साहेब हुसैन की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा शव को पुलिया के पास पानी में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी की थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

इस मामले में अनुसंधान करने के बाद पुलिस के समक्ष पांच बदमाशों को की संलिप्तता सामने आई थी। इसमें मतनपुरा गांव के धर्मेंद्र यादव का भी नाम शामिल थी। प्राथमिकी के बाद धर्मेंद्र यादव फरार चल रहा था। कोर्ट से कुर्की जब्ती के आदेश आलोक में पीएससीआइ रजनी कुमारी ने गुरुवार को पुलिस बल के साथ उसके घर की कुर्की की। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि हत्या कांड में फरार आरोपित धर्मेंद्र यादव पर मतनपुरा निवासी अजय किशोर ठाकुर, उनकी पत्नी उषा देवी एवं पोती पलक कुमारी की सुप्तावस्था में ज्वलनशील पदार्थ से जला देने का भी आरोप था।