भगवानपुर हाट: महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत

0
  • घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग की क्लिप भेजी है
  • महिलाओं को धमका कर गेट खुलवाने का प्रयास

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के पिपरहियां गांव में घर के पुरुष सदस्य की गैरमौजूदगी में पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने तथा धमकी देने को लेकर वरीय अधिकारियों से शिकायत की गई है। इस मामले में इस गांव के डॉ. सुनील कुमार सिंह ने एसपी, डीआईजी व डीजीपी को रजिस्टर्ड डाक से आवेदन भेजकर शिकायत की है। अपने आवेदन में श्री सिंह ने कहा है कि वे अपनी भौजाई की मृत्यु की खबर मिलने पर तेईस अगस्त को रायपुर(छत्तीसगढ़) चले गए थे और उनके श्राद्धकर्म के बाद नौ सितंबर को वहां से वापस आए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस बीच उनकी गैरमौजूदगी में चौबीस अगस्त की शाम व पच्चीस अगस्त के दिन में भगवानपुर थाना की पुलिस द्वारा उनके घर पर पहुंचकर बलपूर्वक महिलाओं को धमकाकर मेन गेट खुलवाने का प्रयास किया गया तथा उनलोगों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया गया। ऐसा करके पुलिस द्वारा उनके मान-सम्मान को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने वरीय अधिकारियों को इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग की क्लिप को भी आवेदन के साथ भेजकर इसकी जांच कर कानूनी करवाई करने की मांग की है। इधर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि पुलिस पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। पुलिस एक मामले के अनुसंधान के लिए पूछताछ करने गई थी।