भगवानपुर हाट: प्रशिक्षण के समापन प्रशिक्षण कर्मियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशिक्षण कक्ष में आयोजित ‘कृषि उपकरण की मरम्मत व रख रखाव’ विषय पर आयोजित प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हो गया। प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया तथा उनके प्रशिक्षण में दी गई जानकारी का लाभ लेने का आह्वान किया गया। केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डा. अनुराधा रंजन कुमारी ने भविष्य में कृषि मशीनरी की आवश्यकता एवं उपयोगिता, बीज उत्पादन में मशीन का महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रशिक्षण के आयोजक कृषि अभियंता कृष्णा बहादुर छेत्री ने विभिन्न फार्म मशीनरी जैसे लेजर लैंड लेवलर, जीरो टिलेज, हैप्पी सीडर, मल्टी क्राप प्लांटर, पैडी ट्रांसप्लांटर, पंप सेट सहित अन्य उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मंच संचालन एफआरएस शिवम चौबे ने किया। इस अवसर पर वैज्ञानिक डा. हर्षा बी आर, डा. नंदीशा सीवी, डा. जोना दाखो , सरिता कुमारी के अलावा प्रशिक्षणार्थी नितेश कुमार, शंभूनाथ सिंह, सत्येंद्र सिंह समेत 30 किसान शामिल थे। ज्ञात हो कि यह प्रशिक्षण 13 सितंबर से आरंभ हुआ था।