भगवानपुर हाट: नहर में पानी नहीं आने से सिंचाई को ले चिंतित हो रहे किसान

0
kishan

परवेज अख्तर/सीवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली नहरों में पानी नही होने से रबी फसलों के पटवन को लेकर किसान परेशान हैं। किसान नहर में पानी नहीं रहने से सुनी नजरों से आसमान की ओर निहारते देखे जा रहे हैं। कुछ किसान प्रति घंटे 250 रुपये की दर से पंपिंग सेट के माध्यम से अपनी फसलों का पटवन कर रहे हैं, लेकिन गरीब किसानों को फसल की सिंचाई करना संभव नहीं है। इस कारण वे नहर में पानी या वर्षा पर निर्भर हैं।जिन खेतों में गेहूं की फसल की बोआई की गई है उन खेतों में पटवन नहीं हो पा रहा है। इससे प्रखंड के नगवां, कौड़िया, भीखमपुर, चोरौली, ब्रह्मस्थान, नदुआं, मछगरा, हिलसड़, सारीपट्टी, भगवानपुर, रामपुर आदि गांवों के हजारों किसान गेहूं के पटवन को लेकर काफी चिंतित हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

किसान रामेश्वर सिंह, शत्रुघ्न सिंह , वीरेंद्र सिंह, नबीजान मियां, चंद्रमा सिंह आदि किसानों का कहना है कि नहर में पानी नहीं होने से महंगे दामों पर निजी पंपसेट से सिंचाई करने को मजबूर होना पर रहा है। इससे उनलोगों पर अधिक आर्थिक बोझ पड़ रहा है। किसानों सक्षम किसान तो पंपिंग सेट के माध्यम से फसल की सिंचाई कर ले रहे हैं, लेकिन गरीब किसान पटवन करने में असमर्थ है। इस कारण उनकी फसल सूखने के कगार पर है। तेज पछुआ हवा के कारण जमीन की नमी शुष्क होने लगी है। अगर जल्द नहरों में पानी आता है तो फसलों के सूखने की संभावना बढ़ जाएगी जिससे किसानों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो सकती है।