भगवानपुर हाट: चिलचिलाती धूप भी नहीं रोक सकी महिला मतदाताओं का उत्साह

0

परवेज अख्तर/सिवान: लोकतंत्र के महापर्व में मतदान के लिए सभी वर्ग के मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान विशेषकर महिला मतदाताओं में उत्साह देखते बनता था। चिलचिलाती धूप भी मतदाताओं को मतदान करने से नहीं रोक सका। मौसम का तेवर भले ही बिगड़ता रहा, लेकिन मतदाता घरों से निकल मतदान केंद्रों पर पहुंच मतदान करने के लिए कतार में खड़े रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वोटरों में वोट देने की जुनून इस कदर दिखा कि वे कड़े धूप के बीच समय से वोट डालने के लिए छाता, गमछा रख मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गए। वहीं महिला वोटर भी अपने सिर पर साड़ी की पल्लू, छाता आदि रख मतदान केंद्र पर पहुंच कतार में खड़े हो गई। कई मतदान केंद्रों पर शेड अथवा छायादार पेड़ नहीं होने के बावजूद भी लोग धूप की प्रवाह किए बिना कतार में खड़े रहे। लोकतंत्र के इस महापर्व के अवसर पर दिव्यांग, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं तथा शिशुवती महिलाएं भी घर से निकल धूप की परवाह किए बगैर मतदान केंद्र पर पहुंच मतदान किया।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here