भगवानपुर हाट: बीज वितरण नहीं होने पर किसानों ने किया हंगामा

0
mang

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में शनिवार को गेहूं व अन्य फसलों के बीज के लिए काफी संख्या में किसान पहुंचे हुए थे। जब बीज वितरण नहीं हुआ तो किसान नाराज होकर हो हंगामा करना शुरू कर दिए। बताया जाता है कि किसान राज्य योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना व एनएफएसएम के तहत गेहूं, मसूर, चना, मटर, सरसों, तीसी के बीजों के लिए कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार से अनुशंसित पत्र लेकर बीज का उठाव करने आए थे, लेकिन बीज बिक्री के सर्वर के काम नहीं करने से बीज का वितरण नहीं हो सका।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीज के लिए कतार में किसानों का धैर्य जवाब देने लगा तो वे हंगामा करने लगे। कुछ किसान बकझक भी करने लगे। कृषि समन्वयक रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि किसान सर्वर के ठीक होने के इंतजार में घंटों इंतजार खड़े रहे, लेकिन सर्वर ठीक नहीं होने के कारण बीज वितरण नहीं हो पाया। किसान शंकर पांडेय, राजेश कुमार, धनंजय कुमार सिंह, त्रिभुवन पांडेय, ममता देवी, रिंकू देवी, अमित कुमार पांडेय, नीपू कुमार, विनय कुमार सिंह आदि किसानों ने बताया कि वे लोग सुबह से हीं बीज के लिए आए थे, लेकिन उनलोगों को बीज नहीं मिल पाया।