भगवानपुर हाट: चोरौली के आईटीआई संस्थान में मारपीट की एफआईआर दर्ज

0
  • एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई
  • एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चोरौली गांव स्थित डीवीएस आईटीआई संस्थान में सर्टिफिकेट को लेकर संस्थान के निदेशक व अन्य कर्मियों व छात्र व उसके अभिभावक के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। घटना सोलह नवम्बर की है। संस्थान के निदेशक अनितेश कुमार के आवेदन पर घटना के दूसरे दिन छात्र, उसके अभिभावक व लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में उन्होंने चोरौली गांव के नरेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, विपुल सिंह व अन्य लोगों को आरोपित किया है। सभी के खिलाफ संस्थान में घुसकर शिक्षकों व अन्य कर्मियों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं घटना के चौथे दिन शुक्रवार को चोरौली गांव के राजन सिंह के आवेदन पर डीवीएस आईटीआई संस्थान के निदेशक अनितेश कुमार, प्राचार्य लोकेश कुमार, शिक्षक अनुराग कुमार, अनुप कुमार व अवधेश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अपने आवेदन में राजन सिंह ने कहा है कि वे अपने भाई मनोज सिंह के आईटीआई के अंकपत्र के लिए संस्थान में गए तो संस्थान के निदेशक, प्राचार्य व अन्य कर्मियों ने उनलोगों के साथ गाली गलौज व मारपीट की। इस मामले में दोनों पक्षों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।