भगवानपुर हाट: करंट की चपेट में आए पांच लोग, पिता-पुत्र की मौत

0
current
  • सर्विस वायर में प्रवाहित बिजली करंट की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता व उसके पुत्र की गई जान
  • पिता-पुत्र की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया
  • टूटकर गिरे सर्विस वायर में प्रवाहित करंट से हादसा
  • 03 घायलों का निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज
  • 01 हीं परिवार के 5 लोगों में दो की मौत, तीन घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चकमुन्दा गांव में बुधवार को बिजली के पोल से मीटर में जाने वाले टूटकर गिरे करंट प्रवाहित सर्विस वायर की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता व उसके पुत्र की मौत हो गई। इस घटना में परिवार के अन्य तीन लोग घायल हो गए। मृतक करीमन राय उर्फ दूधनाथ राय(45 वर्ष) व उसके पुत्र नितेश कुमार(20 वर्ष) थे। घायलों में मृतक करीमन राय की घायल पत्नी मालती देवी, उसकी पुत्री रजांति कुमारी व भतीजी मीरा कुमारी हैं। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए भगवानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने पिता करीमन राय उर्फ दूधनाथ राय(45 वर्ष) व उसके पुत्र नितेश कुमार(20 वर्ष) को देखते हीं मृत घोषित कर दिया। जबकि तीनों घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यह खबर मिलते हीं अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई। एक हीं परिवार के पिता-पुत्र की मौत से गांव में कोहराम मच गया। पड़ोसियों ने बताया कि तेज हवा व बारिश में बिजली के पोल से मीटर में जाने वाला तार मीटर से टूटकर घर के बाहर गिर गया था। इसके संपर्क में पुत्री रजनी कुमारी आ गई। उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता करीमन राय व बड़ा पुत्र नितेश कुमार बचाने के लिए दौड़ पड़े। उसे बचाने के प्रयास करने में दोनों की झुलस कर मौके पर मौत हो गई। उन्हें देखने पहुंची पत्नी मालती देवी व भतीजी मीरा कुमारी भी झुलसकर घायल हो गई। स्थानीय लोगों में बिजली कंपनी के खिलाफ नाराजगी देखी गई। मौके पर पहुंचे मुखिया मनोज साहनी, पूर्व मुखिया भुनेश्वर राय, पूर्व उपप्रमुख उपेन्द्र सिंह, बीरेन्द्र सिंह, मनोज यादव व अन्य लोग परिजनों को ढांढस बंधाने एवं सांत्वना देने में जुटे थे।