भगवानपुर हाट: रसोई गैस सिलेंडर से रिसाव से घर में लगी आग, सभी सामान जलकर राख

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के पिपरहियां गांव में बुधवार की शाम एक घर में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर से रिसाव होने से आग लग गई। अभी स्वजन कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते घर में रखे डेढ़ लाख रुपये नकद, अनाज, कपड़ा, आभूषण, बर्तन सहित करीब से दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। बाद में ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि पिपरहियां निवासी राजामोहन पाल के घर की महिलाएं बुधवार की शाम खाना बनाने के लिए जैसे ही लाइटर जलाई कमरे में फैले गैस से पूरे कमरे में आग फैल गई। राजवंती देवी ने शोर मचाना शुरू की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अभी ग्रामीण एकत्रित होते तब तक आग पूरे कमरे में फैल गई। देखते ही देखते घर में रखे अनाज, कपड़ा, आभूषण, बर्तन, डेढ़ लाख रुपये नकद, आवश्यक कागजात समेत करीब दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। इसके अलावा घर की खिड़की, चौखट आदि जल गए। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाई जा सका। इस मौके पर मुखिया जितेंद्र पासवान, कालीचरण प्रजापति, विक्रमा पंडित, उपेंद्र साह, कृष्णा साह, जगन्नाथ पंडित, वकील भारती ने बताया कि आग लगने से पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here