भगवानपुर हाट: गायत्री महायज्ञ को निकली कलश यात्रा, वातावरण हुआ भक्तिमय

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के बलहां एराजी पंचायत के मतनपुरा गांव स्थित कुंवारो पीर ब्रह्म स्थान परिसर में आयोजित 11 दिवसीय गायत्री महायज्ञ के लिए शुक्रवार को संत सत्यनारायण दास महाराज के नेतृत्व में हाथी-घाेड़े व बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 1051 कन्या समेत काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से आरंभ होकर सोनिया, तेलछा, मीरहाता होते हुए गोपालपुर गांव स्थित सरोवर के पास पहुंची जहां आचार्य श्याम बिहारी पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चारण से जल भरा गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके बाद कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां यज्ञ आरंभ हुआ। यज्ञ संचालन समिति के सदस्य व यजमान श्याम देव राय ने बताया कि यह यज्ञ समाज को धर्म के प्रति जागरूक करने, वायुमंडल को हवन के माध्यम से शुद्ध करने तथा विश्व में शांति व्यवस्था कायम रहने के उद्देश्य से किया गया है। इस अवसर पर प्रतिदिन रामलीला, कीर्तन तथा प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्दी का मौसम होने के कारण यज्ञ में आने वाले भक्तों के ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई है। इस मौके पर रामनारायण राय, रामजी पांडेय, दीनानाथ पांडेय, गणेश पांडेय समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।