भगवानपुर हाट: सारीपट्टी में हवा महल तो सोंधानी में अन्नपूर्णा मंदिर में होगा माता का दर्शन

0

परवेज अख्तर/सिवान: शारदीय नवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र में देवी उपासना के साथ- साथ चहल पहल बढ़ गई है। प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 41 जगहों पर पूजा पंडाल का निर्माण करा शक्ति की देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। जहां मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने जुटे है वहीं पंडाल निर्माता भी पंडाल को आकर्षक रूप देने में जुटे हुए हैं। सारीपट्टी के हवा महल में तो सोंधानी के अन्नपूर्णा मंदिर में मां का दर्शन होगा। दुर्गा पूजा को ले पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है। पूजा पंडाल से लेकर आने जाने के मार्ग दूधिया रोशनी में नहा गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रखंड के सारीपट्टी में जयपुर के हवा महल के स्वरूप का भव्य एवं आकर्षक पंडाल को बंगाल से आए कारीगर अंगज चौरसिया द्वारा अपने साथियों के साथ अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं पंडाल में मुजफ्फरपुर के मूर्तिकार प्रभु पंडित द्वारा भी प्रतिमा को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है। वहीं सोंधानी में वाराणसी के अन्नपूर्णा देवी मंदिर के स्वरूप का पंडाल बनाया जा रहा है। इसके अलावा थाना मोड़, रामपुर शिव वचन मोड़, मलमलिया, माघर मिश्र जी के मिल, माघर बाजार, चोरौली मोड़ आदि स्थानों पर भी आकर्षक पंडाल एवं प्रतिमा को अंतिम रूप देने में कारीगर जुटे हुए हैं।