भगवानपुर हाट: उच्च न्यायालय के आदेश पर सीओ ने सड़क को कराया अतिक्रमण मुक्त

0

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट उच्च न्यायालय पटना में दायर सीडब्ल्यूजेसी के आधार पर प्राप्त निर्देश के आलोक में सीओ रणधीर कुमार ने सोमवार को प्रखंड के महना गांव में जेसीबी के माध्यम से सड़क से अतिक्रमण हटाया। सीओ ने बताया कि करीब एक कट्ठा सरकारी भूमि पर बने रास्ते को तीन लोगों द्वारा दालान, बेढ़ी, नाद रख कर अतिक्रमण कर लिया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस पर महना निवासी राजू राय द्वारा उच्च न्यायालय में सीडब्ल्यूजेसी दायर कर अतिक्रमित भूमि को खाली कराने की गुहार लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारी मंगल राय, धूपलाल राय तथा राम कृपाल राय द्वारा प्रशासन के इस कार्रवाई का विरोध करते हुए सरकारी काम में बाधा उत्पन्न किया गया। इस दौरान बसंतपुर एवं भगवानपुर थाने की पुलिस का सहयोग लेना पड़ा। उन्होंने बताया कि अतिक्रमित भूमि को पूरी तरह से मुक्त करा दिया गया है।