भगवानपुर हाट: गर्मी से बेहाल लोग बाग बगीचे में बीता रहे दिन, दिन चढ़ते ही सड़क पर पसर जा रहा सन्नाटा

0

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट जून माह के प्रथम सप्ताह में ही गर्मी अपना प्रचंड रूप धारण कर लिया है। गर्मी से बेहाल लोग घरों में या बाग बगीचे में पेड़ की छाया में दिन गुजारने को मजबूर हो रहे हैं। मौसम में बढ़ते तापमान से जन जीवन अस्तव्यस्त हो जा रहा है। वहीं दिन चढ़ते ही सड़कों पर वीरानगी छा जा रही है। जरूरत होने पर ही लोग घर के बाहर निकलना उचित समझ रहे हैं। सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक सड़कों पर वीरानगी छाई रहती है। वहीं बाजारों में भी सन्नाटा छाया रहता है। वहीं गर्मी से महिला, बुजुर्ग व बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान यदि बिजली रहा तो ठीक है, विद्युत आपूर्ति बंद होने पर लोगों को गर्मी से बेहाल होना पड़ जा रहा है। गर्मी का असर पशुओं पर देखने को मिल रहा है। गर्मी से तालाब सूखने से जंगली सुअर, नीलगाय, लंगूर, सियार आदि पानी के लिए बस्ती की ओर दौड़ते देखे जा रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पक्षी नालियों में बह रहे पानी में लोटपोट होते देखी जा रही हैं। क्षेत्र से होकर गुजरने वाली धमई नदी सूख गई है। वहीं क्षेत्र के सभी तालाब सूखने के कगार पर पहुंचने लगे हैं। रामपुर निवासी गणेश ठाकुर, सारीपट्टी निवासी रंजीत सिंह, लाल बहादुर सिंह ने बताया कि अभी पूरा जून माह बाकी ही है। साग- सब्जी की फसल गर्मी के तपिश के कारण मुरझाने लगे हैं।गर्मी के मद्देनजर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रमेंद्र कुमार सिंह ने गर्मी को देखते हुए आम लोगों को सलाह देते हुए कहा कि अधिक से अधिक ताजा पानी का सेवन करें। हल्का भोजन करें। छोटे-छोटे बच्चों को गर्मी से बचाएं, सतर्कता नहीं रखने पर बीमारी का शिकार होना पड़ेगा। दस्त अथवा उल्टी की शिकायत होते ही अस्पताल के चिकित्सकों से परामर्श लें।