भगवानपुर हाट: माेबाइल सीडीआर के माध्यम से पुलिस कर ही अंपू हत्याकांड का अनुसंधान

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव टोले मिश्रवलिया निवासी अशर्फी राम के पुत्र अंपू कुमार राम की हत्या के मामले की अनुसंधान में पुलिस जुट गई है। इस मामले में पुलिस मृतक के मोबाइल की सीडीआर जांच में जुटी हुई है। अनुसंधानकर्ता एसआइ अनिल कुमार सिंह मंगलवार को मृतक के पिता के आवेदन पर हुई प्राथमिकी के बाद शव मिलने वाले जगह दारौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध नहर का भी जायजा लिया। घटना के उद्भेदन में जुटी पुलिस कई बिंदुओं को लक्ष्य बना कर जांच कर रही है। पुलिस मृतक के मोबाइल का सीडीआर निकाल इस बात की जांच कर रही है कि अंपू कुमार राम घटना के दिन किस-किस व्यक्ति से कितनी देर बात किया है। जानकर सूत्र के अनुसार मृतक घटना के दिन किसी से 111 सेकंड बात किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस सीडीआर निकाल जांच के बाद कैफ के जरिए यह पता करने में जुटी है कि मृतक किस जगह से किससे बातचीत की है। वैसे मृतक का मोबाइल अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगी है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में प्राथमिकी के आधार पर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले का अनुसंधान कई बिंदुओं पर किया जा रहा है। ज्ञात हो कि छह अक्टूबर की शाम करीब पांच बजे अंपू चोरौली बाजार गया था। उसके बाद वह गायब हो गया। उसके पिता ने आठ अक्टूबर को उसके गुमशुदगी की प्राथमिकी कराई थी। उसी दिन उसका शव भीखाबांध के पास नहर से दारौंदा पुलिस ने बरामद किया। स्वजनों ने नौ अक्टूबर को शव की पहचान पोस्टमार्टम के बाद सदर अस्पताल में किया। शव का दाह संस्कार 10 अक्टूबर को कर दिया गया।