भगवानपुर हाट: कृष्ण जन्माष्टमी पर सात दिवसीय भागवत कथा की तैयारी अंतिम चरण में

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के मैरी सलेमपुर गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा की तैयारी अंतिम चरण में है। ग्रामीण विकास कुमार ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यहां छह से 12 सितंबर तक गांव के ठाकुरबाड़ी के परिसर में भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन की सफलता के लिए ग्रामीण स्तर पर बैठक कर तैयारी की समीक्षा की गई है। उन्होंने बताया कि कथावाचक वृंदावन के आचार्य अमित महाराज द्वारा कथा किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस अवसर पर वृंदावन से ही पधारे आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से हवन एवं पूजा पाठ सम्पन्न कराया जाएगा। आयोजन के प्रथम दिन छह सितंबर को 201 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा रामपुर लौवा पोखरा से जल भरकर अनुष्ठान स्थल ठाकुरबाड़ी पहुंचेगी। इस दौरान सात दिनों तक विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विमल ठाकुर, पूर्व मुखिया हरेश सिंह, विक्रमा सिंह, मदन महतो, मनोज सिंह, शैलेंद्र शुक्ल, जगन्नाथ ठाकुर, विजय सिंह आदि जुटे हुए हैं।