भगवानपुर हाट: विद्यालयों में बच्चों के अनुपस्थिति से छाई रही उदासी

0
school

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट सरकार के निर्देश पर पहली बार रक्षाबंधन के अवसर पर विद्यालय खुला रखने पर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों में नाराजगी देखी गई। गुरुवार को रक्षाबंधन के अवसर पर क्षेत्र के सभी विद्यालयों में छात्र- छात्राओं की उपस्थिति नगण्य रही। वहीं शिक्षक शिक्षिकाएं उदास मन से विद्यालय में बैठे पाए गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

जानकर सूत्र के अनुसार अब तक बिहार में रक्षाबंधन के अवसर पर विद्यालयों में छुट्टी रहती आई है। विद्यालयों की छुट्टी रद करने से छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों में काफी रोष देखा गया। भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि सरकार द्वारा भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर विद्यालयों की छुट्टी रद करना तुगलकी फरमान है।