भगवानपुर हाट: विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना राशि शिविर का आयोजन 29 को

0
Siwan Online News

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित नया बीआरसी भवन में 29 अगस्त को विद्यार्थी प्रोत्साहन राशि योजना के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए बीडीओ डा. कुंदन ने बताया कि शिविर में प्रथम श्रेणी से इंटर उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्र को सरकार द्वारा प्रति छात्रा 15 हजार रुपया प्रोत्साहन राशि के रूप में उनके बैंक खाता में भेजा जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

बीडीओ ने बताया इस संबंध में बीईओ, सभी पंचायत सचिव, सभी प्राचार्य, सभी विकास मित्र को निर्देशित किया गया है कि शिविर में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में 90 छात्राओं को इस योजना का लाभ देना है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ लेने की पात्रता रखने वाली छात्राएं अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं बैंक खाता के साथ शिविर में उपस्थित रहेगी।